Cyber thugs are targeting sarpanches by extracting government data

Balrampur news: गांव के सरपंच हो जाएं सावधान… सरकारी डाटा निकालकर ठगी कर रहे साइबर ठग, ऐसे बना रहे शिकार

गांव के सरपंच हो जाएं सावधान... सरकारी डाटा निकालकर ठगी कर रहे साइबर ठग Fraud with the sarpanchs of the district

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2023 / 02:37 PM IST
,
Published Date: May 15, 2023 2:36 pm IST

Cyber thugs are targeting sarpanches by extracting government data: बलरामपुर। जिले में साइबर ठग गिरोह काफी तेजी से सक्रिय हो गए हैं और सरकारी डाटा निकालकर अब ग्राम पंचायतों के सरपंचों को अपना निशाना बना रहे हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए एसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिससे उन्हें जागरूक किया जा सके।

read more: चिलचिलाती गर्मी के बीच पानी में मस्ती करते नजर आए गजराज, देखें मनमोहक वीडियो 

बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायतों में रहने वाले सरपंच और ग्रामीणों को निशाना बनाने के लिए अब साइबर ठग गिरोह सरकारी योजनाओं का सहारा ले रहे हैं। पूर्व में ठग गिरोह के लोगों ने मातृत्व योजना के तहत फोन कॉल करके हितग्राहियों को निशाना बनाया था, वहीं अब नल जल योजना के नाम पर सरपंचों को फोन कॉल आ रहे हैं। पिछले 15 दिनों के भीतर राजपुर जनपद क्षेत्र के 50 से अधिक सरपंचों को फोन कॉल आ चुके हैं। इसमें कई लोग ठगी के शिकार भी हो चुके हैं।

read more: मंदिरों में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, पकड़े जाने पर बताया इस वजह से मंदिर को बनाते थे निशाना 

शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम अब आरोपियों की धरपकड़ में लग गई है, वही सबसे पहले वह सरपंचों को सोशल मीडिया ग्रुप में जोड़ कर जागरूक कर रही है ताकि वह ऐसे फोन काल के झांसे में ना आएं। एसपी मोहित गर्ग ने आपातकालीन मीटिंग लेकर समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश जारी किए हैं। अपराधियों के पास न सिर्फ गांव के सरपंच का पूरा डिटेल है बल्कि उनके गांव में कब काम होना है, इसकी भी पूरी जानकारी है। पुलिस की टीम और लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर आरोपियों को यह सारी जानकारी मिल कहां से रही है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 
Flowers