दंतेवाड़ा जिले में नक्सली विस्फोट में सीआरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक घायल |

दंतेवाड़ा जिले में नक्सली विस्फोट में सीआरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक घायल

दंतेवाड़ा जिले में नक्सली विस्फोट में सीआरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक घायल

Edited By :  
Modified Date: February 1, 2024 / 08:27 PM IST
,
Published Date: February 1, 2024 8:27 pm IST

रायपुर, एक फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को नक्सलियों द्वारा किये गये विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोटिया के निकट उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम सड़क सुरक्षा अभियान के लिए जा रही थी।

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ बटालियन के एक एएसआई गिरीश बाबू विस्फोट में घायल हो गये। उन्होंने बताया कि उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो कोबरा कमांडो समेत सीआरपीएफ के कम से कम तीन जवान शहीद हो गये थे और 15 अन्य घायल हो गये थे।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)