Dr M K Khanduja News : डॉक्टर एम के खंडूजा को कोर्ट ने भेजा जेल, करोड़ों रुपए की हेरा फेरी का है आरोप

Dr M K Khanduja News : जिले के नामी डॉक्टर एम के खंडूजा को कोरोडो रुपयों के हेरा फेरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 06:08 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 06:08 PM IST

दुर्ग : Dr M K Khanduja News : जिले के नामी डॉक्टर एम के खंडूजा को कोरोडो रुपयों के हेरा फेरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने खंडूजा की बीमारी की याचिका पर जेल के ही अस्पताल में रहने का फैसला सुनाया है। आपको बता दे, की डॉक्टर खंडूजा ने शहर के कई बड़े ग्रुप को धोखे में रखकर करोड़ों रुपए उनसे निवेश करवाया था, बाद में उनके पैसे नही लौटाए। जिसके बाद शहर के कई थानों में उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : Surajpur Double Murder Update: ‘सूरजपुर हत्याकांड में माँ-बेटी की मौत नहीं शहादत हुई है’.. ‘आसानी से नहीं दी जान, खुद को और बेटी को बचाने किया कड़ा संघर्ष’.. सुनें क्या कहा परिजनों ने..

कोलकाता से किया गया था गिरफ्तार

Dr M K Khanduja News : छावनी थाना से जुड़े मामले में उन्हे कोलकाता से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। जहां निचली अदालत ने उन्हें जेल दाखिल करवा दिया है। डॉक्टर खंडूजा ओपोलो BSR अस्पताल के भिलाई सिटी स्कैन के डायरेक्टर भी रह चुके है। डॉक्टर खंडूजा ने रुंगटा ग्रुप से अपोलो BSR का सौदा किया था। जिसके एवज में 19 करोड़ की राशि ली थी। इसी बीच खंडूजा ने अपोलो का एक हिस्से का सौदा दूसरे से कर लिया। अन्य से हुए सौदे से मिलने वाली रकम से रुंगटा ग्रुप के सोनल रुंगटा को लौटाने का वादा किया था, लेकिन अपने वादे से मुकर गया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई थी। इसी शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए खंडूजा को कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp