Corona's delta variant still exists, don't let the slackness be heavy

‘कोरोना का डेल्टा वेरिएंट अब भी है मौजूद, ढिलाई को न पड़ने दें भारी.. गाइडलाइन का करें सख्ती से पालन’

कोरोना का डेल्टा वेरिएंट अब भी है मौजूद, ढिलाई को न पड़ने दें भारी.. गाइडलाइन का करें सख्ती से पालन Corona's delta variant still exists, don't let the slackness be heavy .. follow the guideline strictly

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: August 29, 2021 3:38 pm IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विभागीय चर्चा की। राजधानी में डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर भी मंत्री ने बातचीत की।

पढ़ें- स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष केंद्र के लिए भेजी चींटियां, एवोकाडो और रोबोट.. अब ये है तैयारी

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में नई भर्तियों पर चर्चा की हुई। सिंहदेव ने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है।

पढ़ें-  सोशल मीडिया में मशहूर शख्स बना अफगानियों के लिए मसीहा, दर्जनों लोगों को बाहर निकलवाने में मदद की

उन्होंने कहा है कि कोरोना डेल्टा वेरिएंट अभी भी मौजूद है।

 
Flowers