Corona havoc in Chhattisgarh, 1059 new patients found today

छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट,आज मिले 1059 नए मरीज, अकेले रायपुर में 343 संक्रमित

Corona havoc in Chhattisgarh, 1059 new patients found today

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: January 4, 2022 9:55 pm IST

रायपुरः Corona havoc in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश में 1059 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है।

Read  more :  कोरोना के चलते इस बार भी सरकारी कर्मचारियों का नहीं बढ़ेगा DA? जानिए क्या है हकीकत

Corona havoc in Chhattisgarh स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2977 हो गई है। आज 35 हजार 705 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 1059 पॉ़जिटिव मिले है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 2.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Read more : 30 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, इस जिले में जारी हुआ निर्देश 

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर 343
बिलासपुर 159
रायगढ़ 141
दुर्ग 89
कोरबा 73
राजनांदगांव 44
सुकमा 46
जशपुर 32
जांजगीर 24
सूरजपुर 13
कोरिया 21
बीजापुर 19
मुंगेली 5
सरगुजा 12
कवर्धा 7
महासमुंद 7
धमतरी 5
कांकेर 2
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही 4
बालोद 3
गरियाबंद 3
बलरामपुर 2
बस्तर 2
बलोदाबाजार 2
दंतेवाड़ा 1
बेमेतरा 0
नारायणपुर 0
कोंडागांव 0
अन्य 0

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers