Corona caught pace in Raipur, number of active patients increased to 42

रायपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 42

Corona Alert : रविवार को राजधानी में 9 नए मरीज मिले थे। इसके बाद सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : November 2, 2021/8:24 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मरीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। रविवार को राजधानी में 9 नए मरीज मिले थे। इसके बाद सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़ें :  प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेडरूम की बातें, कहा- रात भर सोने नहीं देते मेरे पति…, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

जिसके बाद राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 0.32 हो गई है। वहीं रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। सभी पॉजिटिव शहर से है।दूसरी ओर बढ़ रही संक्रमण दर के बावजूद कोरोना जांच पूरी तरह से ठप हो गई है।

ये भी पढ़ें :  कल आएंगे मध्यप्रदेश उपचुनाव के नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सोमवार को जिले में सिर्फ 21 फीसदी ही जांच हो पाई। 57 केंद्रों में से 43 में एक भी जांच नहीं हुआ। इधर बाजार में लगातार भीड़ बढ़ रही है, इस बीच लापरवाही ऐसी कि अब जांच सेंटर्स खाली पड़ गए हैं।

देखें मेडिकल रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल रिपोर्ट में 13 जिलों में 22 नए मरीज मिले। बेमेतरा, बालोद, महासमुंद, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा में एक-एक मरीज मिले। जबकि दुर्ग रायपुर में तीन-तीन और राजनांदगांव में 2 मरीजों की पुष्टि हुई। दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा 5 नए मरीज मिले।

ये भी पढ़ें :  ‘आत्मनिर्भर एमपी’ की थीम पर मनाया गया मध्यप्रदेश का 66वां स्थापना दिवस, सीएम शिवराज ने एमपी को गढ़ने में योगदान देने वालों को किया याद