Controversy started over removal of Hanuman temple in Raipur

राजधानी में हनुमान मंदिर हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद, लोगों ने निगम अमले पर लगाया प्रतिमा को खंडित करने का आरोप

Hanuman temple in Raipur : राजधानी रायपुर में एक बार फिर मंदिर हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। स्थानीय रहवासी एकजुट होकर मंदिर तोड़ने

Edited By :   Modified Date:  December 2, 2022 / 01:39 PM IST, Published Date : December 2, 2022/1:39 pm IST

रायपुर : Hanuman temple in Raipur : राजधानी रायपुर में एक बार फिर मंदिर हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। स्थानीय रहवासी एकजुट होकर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच चुके है। लोगों का कहना है कि हम चंदा इकठ्ठा करके मंदिर बनवाएंगे।

यह भी पढ़ें : Cirkus Trailer Release : कॉमेडी से भरपूर है रोहित शेट्टी की नई फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर, मिस करना पड़ सकता है भारी 

लाखे नगर का है मामला

Hanuman temple in Raipur :  बता दें कि, पूरा मामला राजधानी रायपुर के लाखे नगर का है। स्थानीय लोगों ने निगम अमले पर लाखे नगर चौक स्थित हनुमान मंदिर को तोड़ने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि, निगम अमले द्वारा देर रात मंदिर को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया है। इस दौरान हनिमान जी की प्रतिमा भी खंडित हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जे सदस्य मौके पर पहुंचे है और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें