Controversy increased over conversion: नारायणपुर। नारायणपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीण घुस गए हैं, विशेष समुदाय के 200 से अधिक ग्रामीण यहां घुसे हैं, विशेष समुदाय के लोगों को ग्रामीणों ने गांव से निकाल दिया है। धर्मांतरण के विरोध में 6 गांव से अधिक लोगों को निकाला गया है, मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
ताजा समाचार मिलने तक मौके पर ASP, SDM, तहसीलदार मौजूद है। ग्रामीणों को परिसर खाली करने कहा जा रहा है। विशेष समुदाय के लोगों ने मारपीट का आरोप लगाया है। ग्रामीणों पर ही मारपीट का आरोप लगाया गया है। ग्रामीण ट्रेक्टरों में लगातार पहुंच रहे हैं।
read more: मप्र सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रही है: कमलनाथ एवं दिग्विजय
बता दें कि आंजर गांव में धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद मामले में जिला प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में किसी भी प्रकार की सामाजिक बैठक पर पाबंदी लगाई है। जिसके बाद लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के गढ़िया में रविवार को प्रस्तावित आदिवासी समाज की बैठक को स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि आंजर पंचायत में धर्मांतरित महिला की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर हुए विवाद के चलते यहां तनाव स्थिति बन गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से पंचायत में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अन्य गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए आगामी 25 दिसंबर तक होने किसी भी प्रकार की बैठक व सभा पर रोक लगाने का निर्णय प्रशासन ने लिया था।
read more: राज्यपाल ने दृष्टिबाधित विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित किया
हालांकि प्रशासन के बड़े अधिकारी इस पूरे मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते रहे दूसरी तरफ सर्व आदिवासी समाज के नेताओं ने सभा व बैठकों पर जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक पर आपत्ति जताई है ।
CM Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने सपत्नीक देखा फिल्म…
12 hours ago