Controversy over ' manpasand app' for liquor

शराब के लिए ‘मनपसंद एप’ पर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने कसा तंज…सरकार का नया नारा ‘हमने बनाया है..हम ही पिलाएंगे’

Controversy over ' manpasand app' for liquor: कांग्रेस पार्टी और उसके नेता लगातार साय सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस ने नया नारा दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि अब साय सरकार का नारा हो गया है, हमने बनाया है, हम ही पिलाएंगे।

Edited By :   Modified Date:  November 15, 2024 / 08:41 PM IST, Published Date : November 15, 2024/8:41 pm IST

रायपुर: Controversy over ‘ manpasand app’ for liquor, छत्तीसगढ़ में शराब को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। रेस्टॉरेंट में शराब परोसने और शराब ऐप लांच करने को लेकर कांग्रेस पार्टी और उसके नेता लगातार साय सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस ने नया नारा दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि अब साय सरकार का नारा हो गया है, हमने बनाया है, हम ही पिलाएंगे।

इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि इसमें गलत क्या है। भाजपा कहती थी, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे। लेकिन सिर्फ शराब सेक्टर पर काम हो रहा है। प्रदेश के युवाओं को गंजेड़ी, नशेड़ी, दारुबाज बनाया जा रहा है। शराब के लिए ऐप डेवलप किया जा रहा है। बेहतर होता कि ये ऐप शिक्षा और स्वास्थ के लिए डेवलप किए जाते। उन्होंने मांग की कि इस ऐप को तुरंत बंद करना चाहिए। यह प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ है।

अजय चंद्राकर और भूपेश बघेल के बीच भी जुबानी जंग

बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराब को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। इधर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा के वरिष्ठ विधायक, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बीच भी तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है। बघेल ने राज्य सरकार के नए शराब निगरानी एप का मजाक उड़ाते हुए भाजपा पर तंज कसा था।

राज्य के आबकारी विभाग ने शराब की बिक्री पर निगरानी रखने के लिए एक नया एप लांच किया है। इस एप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चंद्राकर ने कहा था “यह एप उपभोक्ताओं को नकली शराब से बचने में मदद करेगा और वे असली शराब की पहचान कर सकेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी कभी भाजपा का मुद्दा नहीं रहा, यह हमेशा कांग्रेस का ही मुद्दा था। “भाजपा झूठी गंगाजल की कसम खाने वाली राजनीति नहीं करती,”

इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “तो चलिए शुरू करते हैं ‘डबल इंजन’ की स्कूल बंद स्कॉच योजना का पहला निर्णय। मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर ‘मनपसंद एप’ लॉन्च किया है।” बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अब यह दावा कर रही है कि वह लोगों को “बढ़िया से बढ़िया” शराब पिलाएगी। उन्होंने आगे लिखा, “स्कूल बंद स्कॉच शुरू योजना के अंतर्गत भाजपा का नया नारा है, ‘हमने बनाया है, हम ही पिलाएंगे’।”

read more: हमारी विरासत राम मंदिर है तो सपा की विरासत खान मुबारक, अतीक और मुख्तार अंसारी: योगी आदित्यनाथ

read more:  Akhilesh Yadav Claim On CM Yogi : तो छीन जाएगी सीएम योगी की कुर्सी…, इस दिग्गज नेता के दावे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप