Dhirendra Krishna Shastri: रायपुर। मध्यप्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश में फेमस हो चुके बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र गिरी शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारा ऐलान है भारत का कोई भी पादरी, मौलवी सनातन की शक्ति के सामने टिक नहीं सकता है। हम चमत्कारी नहीं, भगवान की कृपा है तो चमत्कार हो जाते है।
बता दें कि बागेश्वरधाम सरकार का आज दिव्य दरबार है। देश को पूरी मीडिया के सामने कथावाचक पंडित धीरेंद्र गिरी शास्त्री चमत्कार दिखायेंगे। चमत्कार पर सवाल उठाने वाले को जवाब दिव्य दरबार में जवाब देंगे। पंडित धीरेंद्र ने कहा कि नागपुर में जो चुनौती मिली उसी का जवाब है आज का दिव्य दरबार।
Read more: कांग्रेस को एक और झटका! पूर्व सीएम की पत्नी ने थामा भाजपा का दामन
Dhirendra Krishna Shastri: नागपुर वाले विषय पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कभी पादरी पर उंगली क्यों नहीं उठाई गई? धर्मांतरण के ऊपर उंगली क्यों नहीं उठाई गई? हम कभी भी अंधविश्वास नहीं फैलाते। हनुमान जी के नाम से पूजा करते हैं। उनकी प्रार्थना करते हैं।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
3 hours ago