कांकेर: contractor listens neither to minister छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री का ठेकेदार बस्तर में सड़क बना रहा है, जो न मंत्री, विधायक की बात सुनता है न कलेक्टर की। उन्होंने कहा कि बस्तर और कांकेर के सांसद जल्दी ही इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे और अगर इसके बाद भी बात नहीं बनी, तो वो धरना-प्रदर्शन करेंगे।
contractor listens neither to minister दरअसल, आज कांकेर में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक हुई। जिसमें बस्तर इलाके में चल रहे सड़क निर्माण के काम को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ कवासी लखमा ने बताया कि जिले में 32 करोड़ के काम पूरे हो गए हैं।
कांकेर में पहली बार हुई इस बैठक में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के तहत स्वीकृत काम देवगुड़ी, सामुदायिक भवन, रंग मंच, पुल पुलिया इत्यादि से संबंधित निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में बस्तर के सभी सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और प्राधिकरण के सदस्य के अलावा कमिश्नर और सात जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत CEO मौजूद थे।
Read More: 2023 की तैयारी…हिंदुत्व पड़ेगा भारी! बहुसंख्यक वोटरों को साधे बिना आसान नहीं होगा मुकाबला
Petrol and diesel price up to Rs 150 : छत्तीसगढ़…
11 hours ago