Guard of honor given to soldiers martyred in Naxalite attack: दंतेवाडा -छतीसगढ़- महाराष्ट्र सीमा पर हुये नक्सली हमले में शहीद आरक्षक ललित नाग का पार्थिव शरीर सोमवार की देर शाम दंतेवाडा के तुमनार लाया गया। ललित तुमनार गांव का ही रहने वाला था। मंगलवार की सुबह ललित को गार्ड आफ आनर दिया गया। इस मौके पर दंतेवाडा पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से वीर जवान को अंतिम विदाई दी।
यह भी पढ़े :चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
ललित की शहादत के बाद सारे गांव में गम का माहौल है
Guard of honor given to soldiers martyred in Naxalite attack: इधर ललित की शहादत के बाद सारे गांव में गम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधिकारियों ने शहीद जवान के परिवार को ढांढस बंधाया और परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। बता दें कि ललित नाग 21 वी बटालियन में छतीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर बोर तालाब थानाक्षेत्र में तैनात थे। सोमवार को ड्यूटी के दौरान ही नक्सलियों ने उस पर हमला कर दिया था। जिसकी वजह से ललित के साथ ही एक अन्य जवान भी शहीद हो गया था।
Follow us on your favorite platform: