पखांजुर: implicate MLA Anoop Nag’s son विधायक अनूप नाग के बेटे मनोज बड़ाई को किसानों से पैसे लेने के आरोप में फंसाने की साजिश किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक किसान के द्वारा पूर्व जिला सचिव मनोज बड़ाई(कांग्रेस) के नाम पर दबाव बनाकर थाने में शिकायत कराई गई थी। लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ, जब शिकायत करने वाले किसान ने आज खुद थाने पहुंचकर बताया कि वह अनपढ़ है और उसके बिना बताए ही शिकायत पत्र में हस्ताक्षर कराया गया था।
Read More: प्रेग्नेंट है एक्ट्रेस काजोल, तीसरी बार बनने वाली है मां? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
implicate MLA Anoop Nag’s son दअरसल शनिवार को किसान ने थाने पहुंचकर बताया कि मुझे पढ़ना लिखना नहीं आता और आवेदन में क्या लिखा गया था मुझे नहीं मालूम। मुझे केस करने के लिए दबाव बनाया गया था। दबाव में आकर मेरे द्वारा पंजीयन में गड़बड़ी और धान का पैसा को लिए जाने की शिकायत थाने में किया गया था।
इस मामले को लेकर मनोज बड़ाई ने कहा मेरा राजनीति छवि को घूमिल करने को लेकर बड़ी साजिश रची जा रही है। किसान को डरा धमकाकर मेरे खिलाफ आवेदन देकर मुझे बदनाम किया गया आज सच सबके सामने आ गया।