Kusum Plant Accident News: परिजनों और प्रबंधन में बनी सहमति, मृतकों के परिवारों को मिला मुआवजा

जिले

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 06:38 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 06:38 PM IST

बिलासपुर : Kusum Plant Accident News: मुंगेली जिले के कुसुम प्लांट हादसे के मामले में परिजनों और प्रबंधन के बीच सहमति बन गई है। कंपनी प्रबंधन ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया है। मृतक अवधेश कश्यप के परिवार को 35 लाख रुपए और इंजीनियर जयंत साहू के परिजनों को 44 लाख रुपए दिए गए हैं। कल मृतक प्रकाश यादव और मनोज घृतलहरे के परिवारों को 23-23 लाख रुपये मिले थे। प्रशासन की मध्यस्थता के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम हुआ है। यह हादसा मुंगेली कुसुम प्लांट में हुआ था, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। परिजनों और प्रबंधन के बीच सहमति बन जाने से मामला शांत हो गया है।

यह भी पढ़ें : Tiku Talsania Health Update: कैसी है टीकू तलसानिया की तबीयत? बेटी शिखा ने बयान जारी कर बताया हेल्थ अपडेट 

गुरूवार को हुआ था हादसा

Kusum Plant Accident News: बता दें कि, गुरुवार को रामबोड़ गांव स्थित कुसुम प्लांट में भीषण हादसा हुआ था। जिसमें साइलो के गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए तव। इसमें घायल मजदूर मनोज धृतलहरे की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद इलाज के दौरान अवधेश कश्यप और इंजीनियर जयंत साहू की भी मौत हो गई थी। मौत और प्लांट प्रबंधन की लापरवाही को लेकर परिजनों ने सरगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp