Congress state level Workshop : रायपुरः छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला एक और दो जून को बिलासपुर में होगी। इसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश के प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,सभी सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। इस तरह से एक और दो जून को बिलासपुर में कांग्रेस के सभी दिग्जजों का जमावड़ा रहेगा।
Read more : एकाएक बढ़ गई यहां की आबादी… पता चला तो हर किसी के उड़ गए होश, जानिए क्या है पूरा मामला
इस कार्यशाला को रायपुर की जगह बिलासपुर में कराने के पीछे भी बड़ी वजह सामने आई है। मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में ये प्रस्ताव आया कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित की जाने वाले कार्यशाला को रायपुर की जगह बस्तर या बिलासपुर में किया जाए। ताकि वहां पर भी पार्टी के पक्ष में माहौल बने और स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा सके। राज्यस्तरीय कार्यशाला के बाद 11 से 13 जून तक जिला स्तरीय कार्यशाला सभी जिलों में आयोजित की जाएगी।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
10 hours ago