Congress's divisional conference held in Raipur ends, know what happened in the meeting

कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन खत्म, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना

Congress's divisional conference held in Raipur ends, know what happened in the meeting

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2023 / 05:22 PM IST
,
Published Date: June 11, 2023 5:22 pm IST

रायपुरः राजधानी रायपुर में आयोजित कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन खत्म हो चुका है। सम्मेलन समाप्ति के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के हर संभाग में सम्मेलन कर रही है। इस संभागीय सम्मलेन से कांग्रेस जीत का संदेश लेकर जाएंगी। इस बार हमारी सरकार का कार्य सर्वोपरि है। जनता आज कांग्रेस सरकार के साथ है।

Read More : MP News: विदेशों में हो रही मध्यप्रदेश में बनने वाले इस प्रोडक्ट्स की डिमांड, जानिए क्यों है इतना खास

वहीं 2023 में बीजेपी का मिशन 65+ के सवाल पर प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में भी BJP ने 75+ का नारा दिया था। हरियाणा में मुश्किल से 40 पर आए थे। भाजपा की राजनीति झूठ पर आधारित होती है।

Read More : आपको भी तो नहीं हुआ था कोरोना? सीने को पंप करते रहे डॉक्टर, लेकिन थम चुकी थी सांसें, लाइव मैच के दौरान खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक…