जगदलपुर: youth Congress Elections प्रदेश में हो रहे युवा कांग्रेस के चुनावों को स्थगित करने की मांग करते हुए जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश चौधरी ने राजीव भवन के सामने अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
youth Congress Elections राकेश चौधरी का कहना है 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले युवा कांग्रेस का चुनाव कराने से यूथ विंग सहित पार्टी में गुटबाजी बढ़ेगी इसका सीधा असर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा। राकेश चौधरी ने कहा सर्व समति से अध्यक्ष का चयन किया जाए या फिर पुरानी कमेटी को यथावत बनाए रखा जाए। प्रदेश में हो रहे युवा कांग्रेस के चुनाव किसी भी हाल में कांग्रेस पार्टी के हित में नहीं है।
गौरतलब है कि प्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 22 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन, स्क्रूटनी, दावा-आपत्ति के बाद 12 मई से 12 जून तक सदस्यता अभियान चलाकर वोटिंग कराई जाएगी। इसके 15-20 दिनों बाद नतीजे घोषित होंगे।