रायपुरः Congress will conduct satyagraha दिल्ली के बाद अब छ्त्तीसगढ़ के हर विधानसभा क्षेत्र में अग्निपथ योजना और ईडी की दबावपूर्ण कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस सत्याग्रह करेगी। इसकी
जानकारी कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अमरजीत सिंह चावला ने दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Congress will conduct satyagraha उन्होंने कहा कि आगामी 27 जून को हर विधानसभा में विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर, मंडल स्तर और फिर पंचायत स्तर पर भी इसी तरह के सत्याग्रह होंगे। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता अग्निपथ योजना के दुष्प्रभावों और नेशनल हेराल्ड की पूरी जानकारी पेम्पलेट के जरिए जन-जन पहुंचाएंगे।
Read more : मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए आज डाले जाएंगे वोट, दोपहर तीन बजे तक मतदान कर सकेंगे मतदाता
कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री ने बताया कि सूबे के सीएम भूपेश बघेल आगामी 27 जून को पाटन में, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव, विधायक कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा और विकास उपाध्याय रायपुर में तो मंत्री शिव कुमार डहरिया आरंग, रविंद्र चौबे साजा विधानसभा में सत्याग्रह का नेतृत्व करेंगे।