जगदलपुर: 10 Lakh New Member छत्तीसगढ़ कांग्रेस साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। सोशल मीडिया के सभी डिजिटल फॉर्मेट पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कांग्रेस ने डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को जगदलपुर स्थित राजीव भवन में संभाग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
10 Lakh New Member शिविर में बस्तर संभाग के सातों जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने की योजना बनाई गई है। मरकाम ने दावा किया कि फरवरी के अंदर ही 10 लाख नए सदस्य जोड़े जाएंगे। इस अभियान को गति देने के लिए पांचों संभाग में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआता बस्तर से की जा रही है।
Read More: 6 फरवरी से खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच, देखिए मैच का पूरा शेड्यूल