चरोदा। दुर्ग जिले के चरोदा नगर निगम में कांग्रेस महापौर ने बाजी मारी है। कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल कोसरे ने बीजेपी के नंदनी जांगड़े को हराया है। फिलहाल सभापति और अपील समिति के चुनाव की प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें : जोरदार टक्कर के बाद ट्रेलर में जा फंसा यात्री बस का ड्राइवर, सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद जारी
महापौर पद के लिए सुबह से जारी वोटिंग प्रक्रिया के बाद मतों की गिनती हुई। जिसमें परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आए हैं। महापौर चुनाव में कांग्रेस को 24 वोट मिले, जबकि बीजेपी के नंदनी जांगड़े को महज 16 वोट मिले।
यह भी पढ़ें : Watch Video: नदी में बहा दी गई हजारों लीटर शराब, कहा- इससे दूर रहें मुसलमान
बता दें कि 5 निर्दलीय पार्षदों ने भी कांग्रेस के समर्थन में मतदान किया है। जबकि एक निर्दलीय का वोट भाजपा के खाते में गया है। वोटिंग से पहले 40 नव निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें : भवन अनुज्ञा के लिए नहीं लगाना पड़ेगा दफ्तर के चक्कर, सीएम भूपेश बघेल करेंगे ऑनलाइन सेवा की शुरुआत
CG BJP New Jila Adhyakha Name: कल तय हो जायेंगे…
39 mins ago