Congress Loksabha Candidate list: बीजेपी की पहली लिस्ट को आए चार दिन हो चुके हैं लेकिन कांग्रेस की सूची का इंतजार अभी भी जारी है। खबर ये है कि गुरुवार को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों पर मुहर लगते ही सूची जारी हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक CEC की बैठक में करीब 100 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फानयल हो सकते हैं। खबर ये भी है कि कांग्रेस मध्यप्रदेश मे करीब दर्जन भर सीटों पर और छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।
Congress Loksabha Candidate list: अपडेट ये है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें हो चुकी हैं। ज्यादातर सीटों पर सिंगल नाम और कुछ पर 2 नामों का पैनल तैयार है। गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाधी, सांसद राहुल गांधी के साथ-साथ समिति में शामिल अन्य नेताओं के साथ बैठक में 100 सीटों पर फैसला हो गया है।