Reported By: Rajkumar Sahu
,जांजगीरः Congress leader Janjgir Champa छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी और 2 बेटों के साथ जहर का सेवन कर लिया। जिससे बड़े बेटे की मौत हो गई। वहीं कांग्रेस नेता, पत्नी और छोटे बेटे को हालत गंभीर बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां तीनों ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। कर्ज से परेशान होकर कांग्रेस नेता ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Congress leader Janjgir Champa मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जांजगीर के बोंगापार का है। यहां के रहने वाले कांग्रेस नेता पंचराम यादव (66) उसकी पत्नी दिनेश नंदनी यादव (55) पुत्र नीरज यादव (बंटी) (28) और सूरज यादव (25) ने 30 अगस्त को एक साथ जहर सेवन कर लिया। घर के बाहर किसी को पता न चले इसलिए सामने दरवाजे पर ताला लगा दिया था और पीछे के दरवाजे से वापस जाकर वहां का दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिया था। इस खुलासा तब हुआ जब पड़ोस में रहने वाली एक लड़की उसके घर गई। दो-तीन बार आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो उसे कुछ अनहोनी की आशंका हुई और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। जब पड़ोसी और उसके स्वजन घर अंदर गए तो सभी गंभीर अवस्था में पड़े थे।
इसके बाद आसपास के लोगों ने रात लगभग आठ बजे सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखकर रात में ही सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया। सिम्स में ही देर रात पंचराम के बड़े बेटे नीरज यादव की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों का इलाज चल रहा है। रविवार सुबह सभी लोगों की मौत की खबर आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कांग्रेस नेता ने परिवार समेत खाया जहर.. #CGNews #Chhattisgarh https://t.co/XgR46DWSZq
— IBC24 News (@IBC24News) September 1, 2024
CG Ki Baat : लैंड माफिया पर शोर आर-पार, अपनों…
7 hours agoACB Raid in CG: कानूनगो शाखा प्रभारी ने रिश्वत में…
10 hours ago