राजनांदगांव: Yashoda Verma Wins 20000 Vote खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है। यशोदा वर्मा ने 20000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। बता दें कि एक भी राउंड में न बीजेपी आगे हुई और ना ही जेसीसीजे। इन रूझानों से कांग्रेस में खुशी की लहर है।’
Read More: खैरागढ़ का रण: रिकॉर्ड जीत की ओर कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा, तीसरे राउंड में 3704 मतों से आगे
Yashoda Verma Wins 20000 Vote वहीं, दूसरी ओर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए गौरेला स्थित जोगी निवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि खैरागढ़ का परिणाम भले ही कांग्रेस के पक्ष में आया हो पर जनता ने हमारे ही मुद्दों पर मुहर लगाई, जिसे कांग्रेस में कॉपी किया था। हमारा मुद्दा था खैरागढ़ का जिला निर्माण और स्वर्गीय देवव्रत सिंह का सम्मान।
Read More: खैरागढ़ का रण: पहले राउंड में कांग्रेस ने बनाई बढ़त, यशोदा वर्मा 1175 मतों से आगे
अमित जोगी ने कहा कि अब कांग्रेसी 24 घंटे के भीतर ही खैरागढ़ को जिला बना कर वहां तत्काल कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना सुनिश्चित करें। अमित जोगी ने पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर भी यह घोषणा की गई साल 2023 के चुनाव में हम स्वतंत्र रूप से प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे।
Read More: खैरागढ़ उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, 14 टेबलों पर 21 राउंड में होगी मतगणना