Congress Adhiveshan in Raipur : Rahul Gandhi ka bhashan, Rahul gandhi's Speech

Congress Adhiveshan in Raipur : ‘मैं 52 साल का हो गया लेकिन मेरा घर नहीं’… कांग्रेस महा अधिवेशन में बोले राहुल गांधी

Congress Adhiveshan in Raipur : Rahul Gandhi ka bhashan, Rahul gandhi's Speech

Edited By :  
Modified Date: February 26, 2023 / 01:31 PM IST
,
Published Date: February 26, 2023 12:48 pm IST

रायपुरः Congress Adhiveshan in Raipur छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महा अधिवेशन का आज अंतिम दिन है। कांग्रेस महाधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में मेरे साथ देश के लाखों लोग चले। यात्रा के दौरान मैं लोगों की समस्या जानी। इस दौरान मैने भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखा। राहुल गांधी ने कहा कि मैं 52 साल का हो गया लेकिन मेरा घर नहीं।

Read More : Shajapur news : विकास यात्रा के दौरान एक्शन मोड में दिखे विधायक जी, मंच से पटवारी को किया सस्पेंड, बोले- अब ले कर दिखाओं पैसे..!

Congress Adhiveshan in Raipur इससे पहले प्रियंका गांधी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता को कांग्रेस की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अधिवेशन को रोकने के लिए ईडी के छापे पड़वाए गए। लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डटकर मुकाबला किया।

Read More : Balakot Air Strike: आज ही के दिन भारतीय वायुसेना ने छुड़ाए थे पाकिस्‍तान के छक्‍के, एयरस्‍ट्राइक कर मात्र 21 मिनट में पूरे मुल्क को कर दिया था खामोश 

 
Flowers