रायपुर: CM Bhupesh Baghel Welcome Priyanka Gandhi छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित कांग्रेस महा अधिवेशन का आज दूसरा दिन है। महा अधिवेशन में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी रायपुर पहुंच चुकीं हैं। प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी सड़क ही गुलाब की पंखुड़ियों से सजा दिया है। ऐसा स्वागत देखकर प्रियंका गांधी गदगद हो गईं हैं। कांग्रेस नेताओं प्रियंका गांधी के स्वागत में रोड शो भी किया है।
CM Bhupesh Baghel Welcome Priyanka Gandhi कका यानि सीएम भूपेश बघेल के स्वागत का अंदाज देखकर प्रियंका गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत खुशी हुई कि मेरा इस तरह से स्वागत किया गया, बहुत सुंदर तरीके और प्रेम से स्वागत हुआ है। वहीं, CM भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत उत्साह है आपके स्वागत में छत्तीसगढ़ के युवक, युवती सब पहुंचे हैं।
Read More: Sidhi Bus Accident: सीधी सड़क हादसे में अब तक 15 की मौत, पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि
बता दें कि अधिवेशन का दूसरा दिन कांंग्रेस पार्टी के लिए बेहद अहम है। आज जहां एक ओर सोनिया गांधी कांग्रेस नेताओं को संबोधित करेंगी, तो वहीं दूसरी ओर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक वे साढ़े 11 बजे के आस-पास अधिवेशन में आए नेताओं को सम्बोधित करेंगी।
सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट के आस-पास अधिवेशन के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद औपचारिक कार्यक्रम के बाद वो साढ़े 10 बजे के आस-पास कांग्रेस नेताओं को सम्बोधित करेंगे।
Follow us on your favorite platform: