बीजापुरः College and Swami Atmanand School मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों भेंट-मुलाकात अभियान के तहत बस्तर संभाग के दौरे पर हैं। सीएम भूपेश आज बीजापुर जिले के कुटरू में चनचौपाल लगाकर लोगों से मुलाकात कर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : ये गोबर है खास, रखवाली में रहते हैं चौकीदार! बदल देगा आपकी ज़िंदगी, क्या है इस गोबर में जानिए
College and Swami Atmanand School इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कुटरू में पहली बार आया हूं। हमने ऋण माफी की। आपको भी ऋण माफी का लाभ हुआ होगा। किसानों ने बताया कि उनका 20 हजार से 2 लाख तक कर्जा माफ हुआ है। इस पर मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि परसों फिर आपके खाते में राजीव गांधी न्याय योजना का पैसा आएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उन्हें भी 7 हजार दिया जा रहा है। हमारी सरकार बैगा गुनिया, गायता, पेरमा, मांझी को भी 7 हजार दे रही है। उन्होंने तेंदू पत्ता की संग्रहण राशि के बारे में ली जानकारी और पूछा किस किसान ने ट्रैक्टर ली है, तभी किसान मंगलूराम ने बताया कि मैंने मैसी ट्रैक्टर लिया है। आपकी सरकार बनते ही ले ली थी।
Read more : सीएम बघेल बोले- पहले संविधान मानो, फिर सरकार नक्सलियों से बात करने को तैयार
इस दौरान सीएम भूपेश ने लोगों की मांग पर कुटरू को कई बड़ी सौगातें भी दी। सीएम ने कुटरू में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाईस्कूल के लिए नए भवन, शासकीय महाविद्यालय खोलने और मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही बेगड़े, फरसेगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फरसेगढ़ में नवीन धान खरीदी केंद्र, जवारम माध्यमिक स्कूल का मिडिल स्कूल में उन्नयन करने का भी ऐलान किया।