Collector issued order to close all schools immediately

आगामी आदेश तक बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

आगामी आदेश तक बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेशः Collector issued order to close all schools immediately

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: January 13, 2022 7:45 pm IST

पेंड्राः order to close all schools immediately छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है। हालात को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूूलों को बंद कर दिया है, साथ ही नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। इसी कड़ी में अब पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शासकीय और निजी स्कूलों बंद करने का फैसला किया है। इस संबंध में कलेक्टर नम्रता गांधी ने आदेश जारी कर दिया है।

Read more :  सपा-RLD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इन नामों पर लगी मुहर

order to close all schools immediately जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 और उसके नए वेरियंट ओमिक्रॉन संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सभी शासकीय और निजी स्कूलों को कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं एवं स्कूल शिक्षा विभाग तथा आदिवासी विभाग द्वारा संचालित समस्त आश्रम एवं छात्रावासों को दिनांक 14 जनवरी से आगामी आदेश पर्यन्त बंद किया जाता है।

Read more : बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में तीन की मौत, 20 से ज्यादा यात्री घायल, मृतकों को 5 लाख मुआवजा देने का ऐलान  

बता दें कि प्रदेश में कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। बुधवार को प्रदेश में 5476 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1933 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 4 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 5476 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 27,425 हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 9.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

 
Flowers