Collector imposed a fine of Rs 16 billion 20 crores on NMDC

Fine on NMDC: कलेक्टर ने NMDC पर लगाया 16 अरब 20 करोड़ का जुर्माना, अब प्रबंधन ने दिया जवाब, कह दी ये बड़ी बात

कलेक्टर ने NMDC पर लगाया 16 अरब 20 करोड़ का जुर्माना, Collector imposed a fine of Rs 16 billion 20 crores on NMDC

Edited By :  
Modified Date: August 31, 2024 / 03:16 PM IST
,
Published Date: August 31, 2024 1:38 pm IST

दंतेवाड़ा : Fine on NMDC छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन ने खनन कानूनों के कथित उल्लंघन के लिए राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) पर 1620.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्र सरकार की कंपनी एनएमडीसी का खनन कार्य बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल और बचेली क्षेत्र में बैलाडीला पहाड़ियों पर चल रहा है।

Read More : Ganja Smugglers Arrested: गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों को किया गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम 

Fine on NMDC जिला प्रशासन के इस कदम को एनएमडीसी ने ‘पूरी तरह से अनुचित’ करार दिया है और दावा किया है कि मामले में तथ्यों एवं परिस्थितियों पर विचार किए बिना जुर्माना लगाया गया है। दंतेवाड़ा के जिलाधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने 29 अगस्त को एनएमडीसी को लिखे पत्र में 15 दिन के भीतर जुर्माना राशि जमा करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि दंतेवाड़ा जिले की बचेली तहसील के अंतर्गत किरंदुल गांव में 322.368 हेक्टेयर क्षेत्र में डिपॉजिट संख्या 14 एमएल, 506.742 हेक्टेयर क्षेत्र में डिपॉजिट संख्या 14 एनएमजेड और 874.924 हेक्टेयर क्षेत्र में डिपॉजिट संख्या 11 के लिए लौह अयस्क खनन पट्टे एनएमडीसी को स्वीकृत किए गए हैं।

Read More : Ganesh Chaturthi Special Trains: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… गणेश पूजा पर चलेंगी 300 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट 

इसमें कहा गया है, “इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस पर एनएमडीसी द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं था। इसलिए, एनएमडीसी ने छत्तीसगढ़ खनिज (खनन परिवहन और भंडारण) नियम, 2009 के नियम (4) (1) का उल्लंघन किया है।” पत्र के अनुसार, “इस उल्लंघन के लिए छत्तीसगढ़ खनिज (उत्खनन, परिवहन और भंडारण) नियम, 2009 के नियम (5) और खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 (5) के तहत खनिज के बाजार मूल्य और रॉयल्टी के आधार पर कुल 16,20,49,52,482.00 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।”

Read More : Shan Masood Shaheen Afridi Fight: पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान को साथी खिलाड़ियों ने बेरहमी से पीटा, बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद जंग का मैदान बना ड्रेसिंग रूम

जुर्माने पर प्रतिक्रिया देते हुए एनएमडीसी ने एक बयान में कहा, ”दंतेवाड़ा के जिलाधिकारी ने रेलवे ट्रांजिट पास (आरटीपी) के बिना लौह अयस्क के कथित परिवहन के लिए 1620.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है और इस तरह विभिन्न खनन कानूनों के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।” एनएमडीसी ने कहा, ‘यह सम्मान पूर्वक प्रस्तुत किया जाता है कि वर्तमान मामले में तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार किए बिना केवल आंख मूंदकर जुर्माना लगाना पूरी तरह से अनुचित है।” कंपनी ने कहा, ”एनएमडीसी लिमिटेड वैध खनन पट्टे, अनुमोदित खनन योजना, सीटीओ (संचालन की सहमति), सीटीई (स्थापना की सहमति), पर्यावरण मंजूरी और केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से मंजूरी के साथ काम कर रही है। छत्तीसगढ़ खनिज (खनन, परिवहन और भंडारण) नियम, 2009 के नियम दो और उप नियम एक (डी) के अनुसार, किरंदुल कॉम्प्लेक्स, एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा खनिज-ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार को जमावार, ग्रेडवार और उत्पादवार अग्रिम रॉयल्टी का भुगतान किया जा रहा है और अग्रिम रॉयल्टी के भुगतान के बाद, ई-परमिट नंबर तैयार किए जा रहे हैं।”

Read More : District Judiciary National Conference: जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, इमरजेंसी को लेकर कह दी ये बात 

एनएमडीसी ने कहा, ”चूंकि, एनएमडीसी अग्रिम रॉयल्टी भुगतान कर रहा है, इसलिए किरंदुल कॉम्प्लेक्स ने रेलवे ट्रांजिट पास (आरटीपी) के बिना लौह अयस्क के कथित परिवहन के लिए खनन नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है। राज्य सरकार रॉयल्टी मूल्यांकन के समय हर छह महीने में इन अभिलेखों का सत्यापन करती है और उसने अब तक एक भी आपत्ति नहीं उठाई है, जिससे पता चलता है कि कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।” कंपनी ने कहा, ”तकनीकी रूप से लौह अयस्क ग्रेड को अंतिम रूप देने में समय लगता है, जिससे रेलवे ट्रांजिट पास (आरटीपी) बनने में दो-तीन दिन की देरी होती है। हालांकि, इससे राज्य के खजाने को कोई नुकसान नहीं होता है। एनएमडीसी इस संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष एक उपयुक्त जवाब प्रस्तुत करेगी।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)