कोण्डागांव । जिले में आकस्मिक रूप से हुई बारिश एवं आंधी-तूफान के कारण हुई फसल क्षति एवं अन्य नुकसान के त्वरित सर्वेक्षण हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी तहसीलों में विशेष अभियान चला कर सर्वे के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस दिशा में राजस्व तथा कृषि विभाग के द्वारा सयुंक्त रूप से सर्वेक्षण कर फसल एवं मकान इत्यादि क्षति का आंकलन किये जाने सहित राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों एवं ग्रामीणों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश सर्व सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं।
यह भी पढ़े : चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, फर्जी मतदान को रोकने के लिए करने जा रही ये काम
इसके परिपालन में सभी तहसीलों में एसडीएम के मार्गदर्शन में राजस्व और कृषि विभाग का सयुंक्त दल गठित कर सर्वेक्षण करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके तहत फरसगांव तहसील में सबसे अधिक प्रभावित ग्राम बारदा एवं उरंदाबेड़ा में दल ने पहुंच कर सर्वे का कार्य किया। इसी तरह धनोरा तहसील के प्रभावित ईलाकों में सर्वेक्षण दलों द्वारा मौके पर जाकर फसल तथा अन्य क्षति का आंकलन किया गया। जिले के अन्य तहसीलों में भी राजस्व और कृषि विभाग के सयुंक्त दलों द्वारा आकस्मिक बारिश एवं आंधी-तूफान से हुई फसल तथा अन्य क्षति का सर्वे कर आर्थिक सहायता प्रदान करने प्रकरण तैयार किया जा रहा है।