Jagannath Rath Yatra Raipur: भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे CM साय, छेरा पहरा रस्म अदा कर प्रदेशवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद | Jagannath Rath Yatra Raipur

Jagannath Rath Yatra Raipur: भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे CM साय, छेरा पहरा रस्म अदा कर प्रदेशवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद

Jagannath Rath Yatra Raipur: भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे सीएम साय, छेरा पहरा रस्म अदा कर प्रदेशवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद

Edited By :   Modified Date:  July 7, 2024 / 12:56 PM IST, Published Date : July 7, 2024/12:56 pm IST

रायपुर: Jagannath Rath Yatra Raipur राजधानी रायपुर में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकल गई है। राजधानी के भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है। भगवान जगन्नाथ के यात्रा में शामिल होने के लिए भक्त दूर दूर तक आए हुए हैं। वहीं प्रदेश के मुख्या सीएम साय भी भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए।

Read More: अब ऑनलाइन पोर्न देखने के लिए देने होंगे पैसे! Adult Websites के लिए बनेगा मासिक पास, इसके लिए करना होगा ये APP डाउनलोड 

Jagannath Rath Yatra Raipur सीय विष्णुदेव साय आज शंकर नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और यहां पूजा अर्चना की। जिसके छेरापहरा की रस्म अदा कर प्रदेशवासियों के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा से प्रार्थना की। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि भगवान हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें शांति, समृद्धि और खुशहाली की ओर अग्रसर करें।

Read More: Jagannath Rath Yatra : 53 साल बाद पुरी में निकाली जाएगी दो दिवसीय रथ यात्रा, ख़ास है इसके पीछे की वजह 

आपको बता दें कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर हर साल रथयात्रा निकाली जाती है। यहां भगवान की रथयात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में आते हैं।

देखें जगन्नाथ मंदिर का वीडियो