रायपुर : CM Vishnudeo Sai High Level Meeting : प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद और विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही छत्तीसगढ़ में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सीएम साय ने आज उच्च स्तरीय बैठक ली है। इस बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी समेत प्रदेश के समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही बैठक में पुलिस और खुफिया विभाग के सभी बड़े अधिकारी भी नौजूद थे।
CM Vishnudeo Sai High Level Meeting : इस उच्च स्तरीय बैठक में सीएम साय ने नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की और अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम साय ने डीजीपी को खुद इस अभियान की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा हिंसा नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक है। सीएम साय ने अधिकारियों को शहीदों के परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने के निर्देश दिए हैं। सीएम साय ने कहा कि, हम विकास से लोगो का विश्वास जीतेंगे और केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद खत्म करेंगे।