CM Vishnu Deo Sai released the brochure of Swadeshi Mela

Swadeshi Mela In CG : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वदेशी मेला के ब्रोशर का किया विमोचन, 17 अक्टूबर 2023 से 09 मार्च 2025 तक होगा आयोजन

Swadeshi Mela In CG : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने निवास कार्यालय में ‘स्वदेशी मेला’ की विवरणिका (ब्रोशर) का विमोचन किया।

Edited By :   Modified Date:  August 16, 2024 / 08:27 PM IST, Published Date : August 16, 2024/8:27 pm IST

रायपुर : Swadeshi Mela In CG : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा आयोजित होने वाले ‘स्वदेशी मेला’ की विवरणिका (ब्रोशर) का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर दिखा पंचायत वेब सीरीज का रियल सीन, एसपी का उड़ाया कबूतर जमीन पर गिरा, वीडियो वायरल

Swadeshi Mela In CG :  गौरतलब है कि प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय विपणन विकास केंद्र (स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई) द्वारा किया जाएगा। भारतीय विपणन विकास केंद्र के मेला प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि पिछले दो दशक से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी मेला भारतीय उद्यमियों के लिए नए व्यावसायिक अवसर उपलब्ध करता है। यह मेला भारतीय उत्पादकों, ग्रामीण, कुटीर, निजी, सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के लिए लाभकारी व्यापार उपक्रम के रूप में उभरा है। जिससे इस कार्यक्रम की लोकप्रियता आमजन के बीच बढ़ती जा रही है। इस वर्ष यह स्वदेशी मेला कबीरधाम में 17 से 23 अक्टूबर, बिलासपुर में 15 से 21 नवम्बर, रायपुर में 27 दिसम्बर 2024 से 3 जनवरी 2025, राजनांदगांव में 7 फ़रवरी से 13 फरवरी 2025 व जगदलपुर में 2 मार्च से 9 मार्च 2025 तक आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Korba-Ambikapur Rail Line Project: जल्द दौड़ेगी कोरबा-अम्बिकापुर की बीच ट्रेन.. रेल मंत्रालय ने दे दी इस बात की मंजूरी, जानें क्या होगी डेडलाइन

Swadeshi Mela In CG :  इस अवसर पर डॉ. रामप्रताप सिंह, प्रान्त समन्वयक जगदीश पटेल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, प्रवीण मैशेरी, शीला शर्मा, युगबोध अग्रवाल, अमर बंसल, स्वदेशी मेला एवं भारतीय विपणन विकास केंद्र के प्रबंधक सुब्रत चाकी, अमरजीत सिंह छाबड़ा एवं अन्य स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp