रायपुर: Amit Shah visit to Chhattisgarh केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। 23 अगस्त की शाम यहां पहुंचने के बाद वे 24 अगस्त को नक्सल प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के डीजी के साथ नक्सलवाद को लेकर बैठक करेंगे। मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले CM साय की मैराथन बैठक करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम साय आज 11:30 बजे से PHQ पहुंचेंगे। वहां वे पुलिस अफसरों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे तक मंत्रालय पहुंचेंगे। मंत्रालय में अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिसके बाद रात आठ बजे राजभवन पहुंचेंगे।
आपको बता दें कि अपने दौरे के दौरान अमित शाह पार्टी नेताओं की भी बैठक लेंगे। यह बैठक 23 अगस्त की शाम को प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। इसमें प्रदेश संगठन के कुछ खास नेता शामिल होंगे। शाम का कार्यक्रम तय है मगर अभी तक उनके आगमन संबंधित मिनट्स नहीं आए हैं।