MBBS will be taught in Hindi

MBBS course in Hindi in CG: हिंदी दिवस पर सीएम साय का बड़ा ऐलान, अब हिंदी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

MBBS will be taught in Hindi : सीएम ने कहा है कि प्रदेश में अब एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में भी होगी। सीएम विष्णु देव साय ने यह घोषणा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की मौजूदगी में की है। इसी साल से हिंदी में पढ़ाई शुरू होगी।

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2024 / 06:24 PM IST
,
Published Date: September 14, 2024 6:21 pm IST

रायपुर: MBBS will be taught in Hindi  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि प्रदेश में अब एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में भी होगी। सीएम विष्णु देव साय ने यह घोषणा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की मौजूदगी में की है। इसी साल से हिंदी में पढ़ाई शुरू होगी।

हिंदी दिवस के मौके पर आज सीएम साय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि प्रदेश में अब हिंदी भाषी लोग भी डॉक्टर बन सकेंगे। क्यों कि प्रदेश में अब हिंदी में भी एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की जाएगी। राज्य के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से हिंदी की पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।

read more:  हरमनप्रीत के दो गोल, भारत ने एसीटी हॉकी में पाकिस्तान को 2-1 से हराया

नर्सिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अवधि बढ़ी

MBBS course in Hindi in Chhattisgarh वहीं एक अन्य खबर में नर्सिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए पंजीयन की अंतिम तारीख को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। पंजीयन के लिए अतिरिक्त समय मिलने से ज्यादा से ज्यादा छात्रों को प्रवेश मिलेगा। पंजीयन के लिए पूर्व में 12 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया था। जिसे अब 15 सितंबर शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

read more: सऊदी के रेगिस्तान में भटका भिलाई का इंजीनियर, भूखे प्यासे तड़पकर हुई मौत, तीन दिनों तक खोजता रहा रास्ता

बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकेट्रिस्ट नर्सिंग में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में पंजीयन करा लिया है वो आवेदन को निःशुल्क अनलॉक करके पुनः संस्था एवं विषय का चुनाव कर सकते हैं। काउंसलिंग, आवंटन एवं प्रवेश संबंधी समस्त जानकरी संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट www.cgdme.in में उपलब्ध कराई जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp