CM Sai Balod Visit: पाटेश्वर धाम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए सीएम साय, श्रद्धालुओं और छात्रों के हित में किए ये बड़े ऐलान

पाटेश्वर धाम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए सीएम साय, CM Sai participated in Guru Purnima festival at Pateshwar Dham

  •  
  • Publish Date - July 21, 2024 / 02:47 PM IST,
    Updated On - July 21, 2024 / 03:21 PM IST

रायपुरः CM Sai participated in Guru Purnima मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड स्थित जामड़ी पाटेश्वर धाम आश्रम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां सत्संग स्थल कौशल्या धाम में संत योगी बालकदास से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री साय ने ब्रम्हलीन संत राम जानकी दास जी के समाधि स्थल में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और सत्संग स्थल परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। मुख्यमंत्री ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

Read More : India Population : भारत में इतने वर्षों में ही दोगुनी हो जाएगी बुजुर्गों की आबादी, युवाओं की जनसंख्या को लेकर भी आए ये चौंकाने वाले आंकड़े 

CM Sai participated in Guru Purnima मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने पाटेश्वर धाम में ब्रम्हलीन गुरुदेव राम जानकी दास की समाधि निर्माण कराने तथा मंदिर परिसर में हाई मास्ट लाईट लगाने एवं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए शेड निर्माण कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जुगेंरा प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास की सीटें 50 से बढ़ाकर 100 करने की घोषणा की।

Read More : Oommen Chandy Award 2024 : राहुल गांधी को ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार से सम्मानित करेगी यहां की सरकार, इस खास वजह से मिलेगा इनाम 

इस अवसर सांसद भोजराज नाग सहित देवलाल ठाकुर एवं अन्य अतिथियों के अलावा, आई.जी. रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, एस.पी. जे.आर. ठाकुर तथा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp