रायपुर: Raipur Cow Slaughter Case Latest News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार देर रात एक बड़े गौकशी के मामले का खुलासा हुआ है। मोमिन पारा के गौ मांस काटने का काम चल रहा था। गौ सेवकों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर रात में गौकशी में प्रयुक्त सामाग्रियों को जब्त कर एक संदेही को हिरासत में लिया था। इस पूरे मामले का कांग्रेस कनेक्शन भी सामने आया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह काम मोमिनपारा मस्जिद कमेटी का प्रेसिडेंट और कांग्रेस नेता हैदर अली के संरक्षण में चल रहा था। अब राज्य सरकार ने गौमांश बेचने और गाय की तस्करी करने वालों को चेतावनी है। सीएम साय ने कहा कि ‘गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें।’
Raipur Cow Slaughter Case Latest News सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर गौमांश बेचने और गाय की तस्करी करने वालों को चेतावनी दी है। अपने पोस्ट में सीएम साय ने लिखा कि ‘राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, ये न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है। गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें, ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है।’
बता दें कि मोमिन पारा के एक घर के तीन कमरों में गौकशी का काम हो रहा था। गौसेवकों को इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। इसके बाद संदिग्ध घरों की रेकी की गई। सूचना पक्की होने पर पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी। गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को मौके से एक खुर्शीद अली नामक शख्स की आईडी भी मिली है। घर से दो-तीन डायरिया भी मिली हैं, जिसमें खरीदने बेचने वालों के नाम, वजन और रेट लिखा हुआ है। कमरों में ढाई से 3 फिट लम्बे चौड़े गौ मांस के टुकड़े बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं।
राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है।
गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 10, 2025