रायपुर: Maa Bamleshwari Darshan Yatra आज से शारदीय नवरात्र का महापर्व शुरू हो गया है। इस दौरान मां दुर्गा और उनके नौ अवतारों की पूजा होती है। आज शारदीय नवरात्रि के मौके पर सीएम साय ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन लाभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीएम हाउस से बस को रवाना किया है।
Maa Bamleshwari Darshan Yatra इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने नवरात्रि के इस पावन यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। सभी श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। मां बम्लेश्वरी के जयकारे और भजन-कीर्तन के साथ यह यात्रा शुरू हुई।
गौरतलब है कि मां काली अन्नदान भंडारा समिति द्वारा श्रद्धालुओं को पिछले 09 वर्षों से लगातार नवरात्रि के पावन मौके पर मां बम्लेश्वरी धाम की निःशुल्क यात्रा कराई जाती है। इस वर्ष भी आगामी 5 दिनों तक रोजाना चार बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मां बम्लेश्वरी दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव और मां काली अन्नदान भंडारा समिति के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज मौजूद रहे।
Follow us on your favorite platform: