CM Sai congratulated the people of the state on International Literacy Day

International Literacy Day : सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की बधाई, कहा – साक्षरता के पुनीत कार्य में बनें भागीदार

International Literacy Day : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं

Edited By :   Modified Date:  September 7, 2024 / 11:27 PM IST, Published Date : September 7, 2024/11:27 pm IST

रायपुर : International Literacy Day : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 8 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम साय ने अपने संदेश में कहा है कि, साक्षरता का विकास से सीधा संबंध है। साक्षरता समाज में समानता, शांति और विकास का मूल आधार है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस अक्षर ज्ञान की महत्ता बताने का दिन है। यह ज्ञान के प्रकाश से समाज में सुख और समृद्धि फैलाने के संकल्प लेने का दिन है।

यह भी पढ़ें : Stree 2 Box Office Collection : बड़े पर्दे पर Stree 2 का जलवा बरकरार, कमाई के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड 

कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाएं सभी : सीएम

International Literacy Day : मुख्यमंत्री ने कहा है कि, साक्षरता के लिए व्यक्तिगत रूचि और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। व्यापक जनभागीदारी से यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं और छत्तीसगढ़ को शत-प्रतिशत साक्षर बनाते हुए डिजिटल साक्षरता, जागरूकता सहित जीवन पर्यन्त शिक्षा की ओर अग्रसर हों। उन्होंने शालाओं और महाविद्यालयों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि, साक्षरता के पुनीत कार्य में भागीदार बनें। साक्षरता की नई उपलब्धियों से प्रदेश में विकास के नए आयाम सुनिश्चित करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp