Chhattisgarh 24th Sthapana Divas|

Chhattisgarh 24th Sthapana Divas: सीएम साय ने दी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 24वीं वर्षगांठ की बधाई, प्रदेशवासियों से की ये अपील

Chhattisgarh 24th Sthapana Divas: सीएम साय ने दी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 24वीं वर्षगांठ की बधाई, प्रदेशवासियों से की ये अपील

Edited By :  
Modified Date: November 1, 2024 / 11:59 AM IST
,
Published Date: November 1, 2024 11:59 am IST

Chhattisgarh 24th Sthapana Divas: रायपुर। आज 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस की 24वां वर्षगांठ मनाई जा रही है। पीएम मोदी समेत देश के दिग्गज नेता स्थापना दिवस की बधाई दे रहे हैं। प्रदेश के मुखिया ने भी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 24वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस अवसर पर राज्य की तरक्की की कामना करते हुए प्रदेश के नागरिकों से अपने घरों में दीप जलाकर,दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाने का आह्वान किया‌।

Read More: UPI Rules Changes: UPI के नियमों में बड़ा बदलाव… अब ऐसे यूजर्स कर पाएंगे ज्यादा पेमेंट, बैलेंस कम होने पर भी मिलेगी ये सुविधा 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूरे हो रहे हैं । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उन्हें साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है। राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार पहुचाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी।

Read More:  Raipur Murder News: दिवाली के दिन रायपुर में मर्डर, आपसी विवाद के चलते युवक को उतारा मौत के घाट, छोटे भाई पर भी किया जानलेवा हमला 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि, विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम सब प्रदेश को आगे ले जाने और विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लें। साथ ही मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि राज्योत्सव के अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करें और दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं। बता दें कि प्रदेश में राज्‍योत्‍सव 4 से 6 नवंबर तक मनाया जाएगा। वहीं, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर आज नया रायपुर में शाम 6.30 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित जाएगा। इस दौरान नया रायपुर के एकात्म पथ में 11 हजार दीप जलेंगे। वहीं, CM विष्णु देव साय भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो