CM Bhupesh will have direct dialogue with the youth

युवाओं के साथ CM भूपेश बघेल करेंगे सीधे संवाद, भेंट मुलाकात की तर्ज पर होगा संवाद

युवाओं के साथ CM भूपेश बघेल करेंगे सीधे संवाद, भेंट मुलाकात की तर्ज पर होगा संवाद! CM Bhupesh will have direct dialogue with the youth

Edited By :   Modified Date:  July 11, 2023 / 11:01 AM IST, Published Date : July 11, 2023/11:01 am IST

रायपुर। CM Bhupesh will have direct dialogue with the youth सभी वर्ग के आम नागरिकों से विधानसभावार भेंट-मुलाकात पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब प्रदेश के युवाओं से संभागवार सीधे संवाद करेंगे। इस खास आयोजन के दौरान वे युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। वे युवाओं के प्रश्नों के जवाब भी देंगे।

Read More: इस राज्य के CM ने ओवैसी को दिया है UCC के विरोध का भरोसा, भेंट-मुलाक़ात में हुई चर्चा

CM Bhupesh will have direct dialogue with the youth छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब के गठन से युवा-ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिली है। इन क्लबों के माध्यम से युवा अपने-अपने क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। उनमें काफी उत्साह है। संभागस्तरीय आयोजन के दौरान युवा अपने अनुभव साझा करेंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ अन्य लोग भी उठा सकें। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी बात रखेंगे और युवा भी अपनी बात साझा करेंगे। वे मुख्यमंत्री से प्रश्न भी पूछ सकेंगे। कार्यक्रम में सभी वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व होगा।

Read More: कांग्रेस नेताओं ने हाथ में गंगाजल लेकर किस वादे के लिए खाई थी कसम? मंत्री मोहम्मद अकबर ने कर दिया खुलासा

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साढ़े चार सालों में युवा हित में अनेक निर्णय लिये हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफी के साथ ही राज्य में रोजगार मिशन का संचालन किया जा रहा है। साढ़े चार सालों में बड़े पैमाने पर शासकीय भर्तियां की गई हैं। हाल ही में रोक होने के बाद और लगभग 20 हजार शासकीय पदों भर्तियां की जा रही हैं। रोजगार मेलों का आयोजन कर बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एक लाख 17 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि हर महीने प्रदान की जा रही है। अब तक 80 करोड़ रुपए की राशि युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है। इसके अलावा राज्य की खेल अधोसंरचना को भी मजबूत किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें