CM Bhupesh Statement on Reservation and RSS functionary Rajendra ji

सीएम भूपेश ने भाजपा पर फिर बोला हमला, RSS पदाधिकारी राजेंद्रजी और आरक्षण पर सुनवाई को लेकर कही ये बड़ी बात

सीएम भूपेश ने भाजपा पर फिर बोला हमला, CM Bhupesh Statement on Reservation and RSS functionary Rajendra ji

Edited By :   Modified Date:  April 29, 2023 / 02:08 PM IST, Published Date : April 29, 2023/1:57 pm IST

रायपुरः CM Bhupesh Statement on Reservation भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर तुष्टीकरण की गिरफ्त में होने का आरोप लगाया है। इसके पलटवार में सीएम भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार तुष्टीकरण नहीं कर रही है। बिरनपुर के भुनेश्वर साहू मामले के सभी आरोपियों को पकड़ा गया है। किसी का ये अधिकार नहीं है कि घर जलाएं और हत्या करें।

Read More :एमसी शेर किरदार से मिली Siddhant Chaturvedi को पहचान, अभिनेता बनने के लिए छोड़ी थी सीए की पढ़ाई… 

CM Bhupesh Statement on Reservation आरक्षण मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 1 मई को होने वाले सुनवाई पर सीएम ने कहा किहमें उम्मीद है आरक्षण के पक्ष में सुनवाई होगी। BJP शासित राज्यों के राजभवन में राजनीति नहीं होती है, लेकिन गैर BJP शासित राज्यों के राजभवन में राजनीति हो रही है।

Read More : भारतीय सेना में पांच महिलाओं को पहली बार दिया गया आर्टिलरी में कमीशन, सेनाध्यक्ष ने की थी घोषणा 

RSS पदाधिकारी राजेंद्रजी के बयानों पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि ये लोग कई बार भ्रम फैलाने के लिए बयान देते हैं। लोगों में भ्रम बना रहे लेकिन साथ ना छूटे। राजेंद्रजी का बयान रणनीति का हिस्सा हो सकता है। BJP गोली के बदले गोली की दृष्टि में थी। हमारी दृष्टि विश्वास, विकास, सुरक्षा है।