CM Bhupesh said that the Congress seat was ours and will remain

विस में आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा जारी, सीएम भूपेश बोले- ‘हमनें उपचुनाव के लिए सत्र नहीं बुलाए हैं, ये सीट हमारी थी और रहेगी’

CM Bhupesh said that the Congress seat was ours and will remain आरक्षण संसोधन विधेयक के दौरान चर्चा में शामिल सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 03:59 PM IST
,
Published Date: December 2, 2022 7:26 pm IST

CM Bhupesh said that the Congress seat : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई जारी है। आरक्षण संसोधन विधेयक के दौरान चर्चा में शामिल सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम भानुप्रतापपुर चुनाव के लिए सत्र नहीं बुलाए गए हैं। भानुप्रतापपुर की सीट थी और रहेगी। विशेष सत्र वंचित वर्गों के हित के लिए बुलाए है। हम जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देंगे।  SC वर्ग की जनसंख्या बढ़ी तो 16% आरक्षण देंगे। सभी दलों के विधायक राष्ट्रपति PM के पास चलते हैं। 9वीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग करेंगे।  इससे सभी वर्गों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। आज ही विधेयक पर राज्यपाल से हस्ताक्षर कराएंगे।

Read more: सीएम भूपेश ने इन लोगों के खाते में भेजे पैसे, इन छात्रों की छात्रवृत्ति भी हुई जारी, फटाफट चेक करें अपना अकाउंट 

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 4 हजार 337 करोड़ 75 लाख 93 हजार 832 रूपए का द्वितीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। वर्ष 2022-23 का मुख्य बजट एक लाख 4 हजार करोड़ रूपए है।

प्रथम एवं द्वितीय अनुपूरक को मिलाकर अब राज्य के बजट का आकार बढ़कर एक लाख 11 हजार 242 करोड़ रूपए हो गया है। द्वितीय अनुपूरक में कुल व्यय 4 हजार 338 करोड़ रूपए में से राजस्व व्यय 3 हजार 749 करोड़ रूपए तथा पूंजीगत व्यय 589 करोड़ रूपए रखा गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers