CM Bhupesh said on the figures of NCRB, said- crime figures were more during BJP's rule

NCRB के आंकड़ों पर बोले सीएम भूपेश, कहा- भाजपा के शासनकाल में ज्यादा थे अपराध के आंकड़ें

CM Bhupesh said on the figures of NCRB, said- crime figures were more during BJP's rule

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: September 17, 2021 2:52 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने NCRB आंकड़ों पर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से अपराधों में कमी आई है। अन्य प्रदेशों की तुलना में हमारे यहां कम अपराध हो रहे है। इससे पहले प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तो हत्या बलात्कार और दूसरे अपराध के आंकड़े ज्यादा थे। इसे रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

 

सीएम ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ नेता अधूरे तथ्यों पर गलत बयान दे रहे हैं।  हम गांधी के अनुयाई हैं, वे गोडसे को मानने वाले लोग है।  प्रदेश में शांति और उन्नति उनसे देखी नहीं जाती।

 

 

 
Flowers