CM Bhupesh on JP Nadda भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। उन्होंने जगदलपुर के लालबाग मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कई आरोप भी लगाए। सीएम भूपेश ने JP नड्डा के आरोपों का ट्वीटर पर जवाब दिया। उन्होंने नड्डा के दौरे को लेकर बैक टू बैक 5 ट्वीट किए।
CM Bhupesh on JP Nadda सबसे पहले ट्वीट पर उन्होंने लिखा कि अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में बुरी तरह हारने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी छत्तीसगढ़ पहली बार आए हैं, मैं उनका स्वागत करता हूँ। नड्डा जी तत्काल डॉ रमन सिंह जी के साथ जाकर रिहा हुए आदिवासियों से माफी मांग पापों का प्रायश्चित करें, मां दंतेश्वरी से माफी माँगें।
अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में बुरी तरह हारने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी छत्तीसगढ़ पहली बार आए हैं, मैं उनका स्वागत करता हूँ।
नड्डा जी तत्काल डॉ रमन सिंह जी के साथ जाकर रिहा हुए आदिवासियों से माफी मांग पापों का प्रायश्चित करें, मां दंतेश्वरी से माफी माँगें। pic.twitter.com/p4v9H9oLJc
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 11, 2023
दूसरे ट्वीट पर सीएम भूपेश ने लिखा कि जे पी नड्डा जी को चाहिए कि वे तत्काल आदिवासियों को वापस हुई जमीन पर जाकर एक आत्मशुद्धि यज्ञ करें। साथ ही संकल्प लें कि नगरनार का प्लांट भी नहीं बिकने देंगे।
जे पी नड्डा जी तेंदूपत्ता संग्राहकों के भी घर जाएँ।
स्व-अर्जित आय और स्वाभिमान से जीवन यापन कर रहे लाभार्थियों से मिलकर 15 साल में उनकी आय न बढ़ाने के प्रयासों के लिए माफी मांग लें। pic.twitter.com/DLQpF2yI24
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 11, 2023
तीसरे ट्वीट पर सीएम भूपेश ने कहा कि जे पी नड्डा जी तेंदूपत्ता संग्राहकों के भी घर जाएँ। स्व-अर्जित आय और स्वाभिमान से जीवन यापन कर रहे लाभार्थियों से मिलकर 15 साल में उनकी आय न बढ़ाने के प्रयासों के लिए माफी मांग लें।
चौथे और पांचवे ट्वीट पर लिखा कि नड्डा जी! आदिवासियों को बधाई भी दे दीजिए.. पेसा के नियम लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का 6वां राज्य है. भाजपा 15 साल में क्यों नहीं कर पाई? उन्होंने लिखा कि आप चाहते थे कि आदिवासी आपकी ख़ैरात पर जीवित रहें? हमने उन्हें छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का हिस्सेदार बनाया। आपके पाप आज भी बस्तर के जंगलों में गूंजते हैं। यह आपके उड़न खटोलों के शोर में सुनाई नहीं देंगे। नड्डा जी को चाहिए कि तत्काल एक “आदिवासियों से माफी माँगो यात्रा” निकालें।
आप चाहते थे कि आदिवासी आपकी ख़ैरात पर जीवित रहें?
हमने उन्हें छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का हिस्सेदार बनाया।
आपके पाप आज भी बस्तर के जंगलों में गूंजते हैं। यह आपके उड़न खटोलों के शोर में सुनाई नहीं देंगे।
नड्डा जी को चाहिए कि तत्काल एक "आदिवासियों से माफी माँगो यात्रा" निकालें। pic.twitter.com/7Lw7YpVuO7
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 11, 2023
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
6 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
6 hours ago