CM Bhupesh replied on the allegations of JP Nadda

‘बस्तर के जंगलों में आज भी गूंजते हैं आपके पाप…’ जानिए CM भूपेश ने JP नड्डा से क्यों कही ये बातें

'बस्तर के जंगलों में आज भी गूंजते हैं आपके पाप...' CM Bhupesh replied on the allegations of JP Nadda

Edited By :  
Modified Date: February 11, 2023 / 08:51 PM IST
,
Published Date: February 11, 2023 8:43 pm IST

CM Bhupesh on JP Nadda भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। उन्होंने जगदलपुर के लालबाग मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कई आरोप भी लगाए। सीएम भूपेश ने JP नड्डा के आरोपों का ट्वीटर पर जवाब दिया। उन्होंने नड्डा के दौरे को लेकर बैक टू बैक 5 ट्वीट किए।

Read More :खेलो इंडिया का समापन समारोह! सीएम ने खिलाड़ियों और जनता को किया संबोधित, प्रदेश की बेटियों के लिए कही ये बात

CM Bhupesh on JP Nadda सबसे पहले ट्वीट पर उन्होंने लिखा कि अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में बुरी तरह हारने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी छत्तीसगढ़ पहली बार आए हैं, मैं उनका स्वागत करता हूँ। नड्डा जी तत्काल डॉ रमन सिंह जी के साथ जाकर रिहा हुए आदिवासियों से माफी मांग पापों का प्रायश्चित करें, मां दंतेश्वरी से माफी माँगें।

दूसरे ट्वीट पर सीएम भूपेश ने लिखा कि जे पी नड्डा जी को चाहिए कि वे तत्काल आदिवासियों को वापस हुई जमीन पर जाकर एक आत्मशुद्धि यज्ञ करें। साथ ही संकल्प लें कि नगरनार का प्लांट भी नहीं बिकने देंगे।

तीसरे ट्वीट पर सीएम भूपेश ने कहा कि जे पी नड्डा जी तेंदूपत्ता संग्राहकों के भी घर जाएँ। स्व-अर्जित आय और स्वाभिमान से जीवन यापन कर रहे लाभार्थियों से मिलकर 15 साल में उनकी आय न बढ़ाने के प्रयासों के लिए माफी मांग लें।

 

चौथे और पांचवे ट्वीट पर लिखा कि नड्डा जी! आदिवासियों को बधाई भी दे दीजिए.. पेसा के नियम लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का 6वां राज्य है. भाजपा 15 साल में क्यों नहीं कर पाई? उन्होंने लिखा कि आप चाहते थे कि आदिवासी आपकी ख़ैरात पर जीवित रहें? हमने उन्हें छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का हिस्सेदार बनाया। आपके पाप आज भी बस्तर के जंगलों में गूंजते हैं। यह आपके उड़न खटोलों के शोर में सुनाई नहीं देंगे। नड्डा जी को चाहिए कि तत्काल एक “आदिवासियों से माफी माँगो यात्रा” निकालें।

 
Flowers