दिल्ली/रायपुर। cm bhupesh baghel latest statement:: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज लगातार तीसरे दिन भी ईडी पूछताछ कर रही है। राहुल को छोड़ने के लिए उनकी बहन प्रियंका भी साथ में थीं। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल के समर्थन में जमकर हंगामा किया। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
National Herald Case: इस दौरान धरने पर बैठे सीएम भूपेश ने कहा कि पहली बार किसी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के कार्यालय नहीं जा सकते है और ये स्थिति बनी क्यों… क्योंकि पिछले 8 वर्ष से देश में जो हो रहा है उसे एक व्यक्ति लगातार केंद्र सरकार की नाकामियों को सबके सामने रख रहा है वो है राहुल गांधी। सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के हर मुद्दे को राहुल गांधी ने उठाया है और इसलिए इन्हें परेशान किया जा रहा है। इनका (भाजपा) का जो राष्ट्रवाद है वो आयातित राष्ट्रवाद है, उस राष्ट्रवाद में जो भी विरोध में हो उसे दबा दिया जाए और कुचल दिया जाए… ये होता है।
#WATCH | Women leaders and workers of Congress protest outside the party office in Delhi. Rahul Gandhi is appearing before ED for the third consecutive day today in connection with the National Herald case. pic.twitter.com/VsIVUUG1ya
— ANI (@ANI) June 15, 2022
मैं अपने घर में इनसे पूछकर जाऊँगा?
मैं अपने कार्यालय इनसे पूछकर जाऊँगा?मैं नक्सल प्रदेश से आता हूँ, मुझे Z+ सुरक्षा है.
मुझसे कह दिया जाता है कि सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी लेकर जाएँगे.
मुझे बीच सड़क पर एक घंटे तक रोक दिया जाता है.
आखिर साज़िश क्या है?#डरेंगे_नहीं
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 15, 2022
सीएम ने ट्वीूट कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं अपने घर में इनसे पूछकर जाऊंगा?
मैं अपने कार्यालय इनसे पूछकर जाऊंगा?, मैं नक्सल प्रदेश से आता हूं, मुझे Z+ सुरक्षा है, मुझसे सिर्फ 1 सुरक्षाकर्मी लेकर जाने कहां जाता है, मुझे बीच सड़क पर 1 घंटे तक रोक दिया जाता है।’
ED ऑफिस में कैमरा लगा दीजिए.
सभी मीडिया हाउस को लिंक दे दीजिए.
देश को भी तो पता चले कि ED के सवाल क्या हैं और राहुल गांधी जी के जवाब.
कर पाएँगे आप?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 15, 2022
cm bhupesh baghel latest statement: इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन जारी है। कार्यकर्ताओं ने कई बैरिकेड तोड़ दिए। राहुल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता अधीर रंजन धरने पर बैठ हुए हैं। कांग्रेस की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे देश में जो हालात है वो सबके सामने हैं। तीन दिन से हम लोग दिल्ली में है और पहले दिन 200 लोगों को अनुमति दी गई, कल कुछ नेताओं को अनुमति दी गई और आज तो हद हो गई कि हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते हैं। हमसे कहा गया कि केवल दो मुख्यमंत्री ही आ सकते हैं और लोग नहीं आ सकते हैं। किस प्रकार से हम पार्टी कार्यालय में पहुंचे…ऐसी स्थिति पहले नहीं हुई थी।
#WATCH कांग्रेस की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी आज लगातार तीसरे दिन ED के सामने पेश हो रहे हैं। pic.twitter.com/qTBBxifGNa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2022
ये भी पढ़ें: Rahul Sahu Janjgir Champa Update : देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन सफल | जानिए क्यों लगा इतना वक्त.