CM Bhupesh New statement on Demonetisation

‘जरूरत नहीं थी तो क्यों लेके आए, BJP नेता बताएं नोट बंदी क्या फायदा हुआ?’.. मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर बरसे भूपेश बघेल

CM Bhupesh New statement on Demonetisation

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2023 / 02:15 PM IST
,
Published Date: May 23, 2023 1:32 pm IST

रायपुरः CM Bhupesh New statement on Demonetisation छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर नए संसद भवन के लोकार्पण और 2 हजार के नोट बदलने जाने पर बड़ा बयान दिया है। संसद भवन के लोकार्पण को लेकर CM भूपेश ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो बयान दिया है, उसके बाद हम इस विषय पर कुछ नही बोलेंगे। हम उन्हीं की लाइन पर बोलेंगे।

Read More : नए संसद भवन के लोकार्पण को लेकर सीएम भूपेश का बड़ा बयान, कह दी ये बात 

CM Bhupesh New statement on Demonetisation  दो हजार के नोट बदलने पर सीएम भूपेश ने कहा कि 2000 के नोटो के लिए फिर से लाइन लगनी शुरू हो गई है। इन्हें लोगों को बस बैंको में लाइन लगाने में मजा आता है। जरूरत नहीं थी तो क्यों लेके आए, अब चल रहा था क्यों बंद किए? BJP नेता बताएं कि इस तरह से नोट बंद करने से क्या फायदा हुआ?

Read More : शराब के विवाद ने ले ली एक और जान, पत्नी ने रोका तो फरसे से किया ताबड़तोड़ वार

वहीं राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को लेकर अरुण साव के बयान पर सीएम भूपेश ने कहा कि यह शासकीय कार्यक्रम है और इसके लिए सभी को निमंत्रण भेजा जाएगा। अरुण साव चाहते हैं कि अतिरिक्त कार्ड भेजा जाए तो हम उनको अतिरिक्त कार्ड भी भेज देंगे।