राजनांदगांवः CM Bhupesh’s chaupal in Khujji सीएम भूपेश इन दिनों भेंट मुलाकात अभियान के तहत प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। भेंट मुलाकात अभियान के तहत आज सीएम भूपेश राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा के छुरिया गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर से उतरते ही हेलीपैड पर ही कॉलेज की छत पर मौजूद छात्रों ने उत्साह के साथ लगायी आवाज। मुख्यमंत्री ने भी उसी जोश से हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। हेलीपैड पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर और गमछा पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
Read More : Shraddha Murder Case: ये थी 35 टुकड़ों की फुलप्रूफ प्लानिंग… पुलिस के सवालों में ऐसे उलझा आफताब
CM Bhupesh’s chaupal in Khujji ग्राम छुरिया में आयोजित चौपाल के दौरान सीएम भूपेश ने लोगों से संवाद कर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के बच्चों से छत्तीसगढ़ी में सवाल भी पूछे और अंग्रेजी में जवाब लिया। इस दौरान सीएम ने लोगों की मांग पर कई घोषणाएं भी की। सीएम छुरिया स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने और मरकाकसा से जोब तक सड़क निर्माण करवाने का ऐलान किया।
Read More : कुएं से नग्न अवस्था में मिला नाबालिग बच्ची का शव, 4 दिन से थी लापता
इसके साथ सीएम ने कहा कि उमरवाही और गेंदाटोला में सेक्टर स्तरीय महिला प्रशिक्षण भवन बनवाया जायेगा। तेलिनबांधा और झिथराटोला की हाईस्कूलों को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा। ग्राम हालेकोसा के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला से स्कूल पहुंच मार्ग के मध्य नाला पर पुलिया निर्माण करवाया जायेगा। नेशनल हाईवे क्र. 06 सड़क चिरचारी से जोब तक सड़क के मजबूतीकरण का कार्य करवाया जायेगा। ग्राम भंडारीभरदा जलाशय के जीर्णोद्धार और नहर लाइनिंग कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी। सीएम ने नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपए और उमरदा को तहसील का दर्जा देने की घोषणा भी की।
Follow us on your favorite platform: