CM Bhupesh gave instructions to develop Van Dhan Kendra, said

सीएम भूपेश ने दिए वन धन केंद्र डेवलप करने के निर्देश, कहा – आम लोगों के आय में वृद्धि करना हमारा उद्देश्य

CM Bhupesh gave instructions to develop Van Dhan Kendra, said - our aim is to increase the income of common people

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: July 4, 2022 1:16 pm IST

बैकुंठपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैकुंठपुर में समीक्षा बैठक ले रहे हैं। यहां संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल उपस्थित हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के आय में वृद्धि करना है, आम लोगों की जेब मे पैसे जाएं।

Read  more : 100 दिन के कार्यकाल में 500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, हर मोर्चे पर विपक्ष को पछाड़ते नजर आए इस राज्य के  

कटकोना में महिला समूह ने गोबर से वर्मी कम्पोस्ट भी बनाया और सेंट्रिंग प्लेट भी बेच रहीं, यह अच्छा संकेत है। वन अधिकार पट्टा आपने दिया है, वन धन केंद्र को डेवलप करें। कुपोषण से निपटने के लिए बारहों महीने हरी सब्जियां उपलध रहें, हाट बाजार क्लिनिक में लोगों की संख्या बढ़नी चाहिए, इसके लिए प्रचार प्रसार करें। छोटी बीमारियों की रोकथाम से बड़ी बीमारियों से लोग बच पाएंगे।ॉ

Read  more : ड्यूटी पर निकले RI, नहीं लौटने पर परिजनों ने लगाया फोन, घर पहुंकर देखा…तो !!

सभी स्कूलों पर बराबर ध्यान दें, हमें बिहारपुर में स्कूलों में अनियमितता की शिकायत मिली थी, वैसा और कहीं न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रमाण पत्र, सड़क, वन अधिकार पत्र के अच्छे काम यहां हुए हैं। बिजली क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है।प्रत्येक पंचायत में लोगों को ट्रेनिंग करवा कर बिजली कार्य मे कुशल बनवाएं इससे बिजली की समस्या दूर होगी, राजीव मितान क्लब के सदस्यों को योजनाओं के प्रचार प्रसार में लगाएं , ये लोग शासन के हैंड्स बनेंगे।

Read  more : दर्दनाक सड़क हादसा : कैंटर ने 4 लोगों को रौंदा, मां-बेटे सहित 3 की मौत, एक घायल

तेंदूपत्ता की राशि हितग्राहियों को मिले हैं कि नहीं, इस विषय मे हितग्राहियों को अवगत कराएं । कुम्हारों के लिए उपयुक्त मिट्टी चिन्हांकित करने के निर्देश देवगुड़ी के पुनरुद्धार संबंधित कार्य समुदाय के प्रतिनिधि और पुजारियों से रायशुमारी कर के करवाएं

Read  more :  आज से 10वीं-12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा,माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया कार्यक्रम, जानिए सारे डिटेल्स…

देवगुड़ियों में मूलभूत सुविधाएं, बिजली पानी से एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आंगनवाड़ी में सुपोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । वर्षाकाल में स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें । मध्याह्य भोजन सुचारू रूप से चले और कोर्स समय पर पूरा हो , ये सुनिश्चित करें।

और भी है बड़ी खबरें…