Baghel’s Shivrinarayan visit : रायपुर। CM भूपेश बघेल आज शिवरीनारायण के दौरे पर रहेंगे. जहां वो वो राम वनगमन परिपथ के तहत कई विकास कार्यों की सौगात देंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं. CM भूपेश बघेल आज दोपहर 2.15 बजे दूधाधारी मठ मंदिर का दर्शन करेंगे. दोपहर 3.05 बजे कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी का दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर 4.05 बजे खरौद के लक्ष्मणेश्वर मंदिर और शबरी मंदिर के दर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का बड़ा खुलासा, मायावती को CM का ऑफर दिया था, पर वो CBI, ED से डर गईं
( Baghel’s Shivrinarayan visit ) दोपहर 4.25 बजे खरौद से शिवरीनारायण के लिए रवाना होंगे. दोपहर 4.30 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान रामायण सेंटर और राम वनगमन पर्यटन परिपथ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. वहीं राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम मे शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर हैंडल हैक, मामला दर्ज
इसके बाद सीएम भूपेश बघेल शाम 6.20 बजे शिवरीनारायण मंदिर का दर्शन करेंगे. शाम 6.45 बजे माता शबरी की प्रतिमा लोकार्पण करेंगे. महानदी आरती में भी शामिल होंगे. इसके बाद शाम 7.20 बजे शिवरीनारायण के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.