जशपुर । CM भूपेश बघेल ने अपना जशपुर प्रवास स्थगित कर दिया है । वो आदिवासियों के सरहुल कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। अब CM के स्थान पर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल जशपुर जाएंगे। चर्चा है कि खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर ऐसा किया गया है।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, 14 टेबलों पर 21 राउंड में होगी मतगणना
CM Bhupesh Baghel’s Jashpur tour postponed : दूसरी ओर PCC चीफ मोहन मरकाम ने खैरागढ़ उपचुनाव के रूझानों को लेकर कहा कि खैरागढ़ चुनाव 2023 का सेमिफाइनल जैसा है। हम 20 हजार से ज्यादा मतों से जीतेंगे। शुरुआती रुझान से हमारी जीत निश्चित लग रही है। वहीं जिला बनने की घोषणा मास्टर स्ट्रोक जैसा रहा। भाजपा के 15 सालों की उपेक्षा भी हमारी जीत की वजह है। हम खैरागढ़ की जनता को बहुत बहुत बधाई देते हैं।
CM Bhupesh Baghel’s Jashpur tour postponed : बता दें कि उपचुनाव में 77.84% मतदान हुआ है। वहीं आज राजनांदगांव जिले के बीज निगम परिसर स्थित हॉल में मतगणना हो रही है। हॉल में कुल 14 टेबल लगाए गए, जिनपर तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 21 राउंड में मतगणना होगी।